Sat. Nov 23rd, 2024

IPL में खेलेंगे उत्तराखण्ड के दो लाल, जानिए उनके नाम

नैनीतालः भारत में आईपीएल(IPL) का खुमार जल्द शुरू होने वाला है, IPL के लिए बोलियां लग चुकी हैं, उत्तराखण्ड के लिहाज से खास बात ये है कि इस बार आईपीएल IPL में उत्तराखण्ड के दो खिलाड़ी नज़र आएंगे। दोनों खिलाड़ी नैनीताल(Nainital) जिले से हैं। जिले के दो खिलाड़ी, आर्यन जुयाल और अनुज रावत IPL team में चुने गए हैं। बता दें कि आर्यन और अनुज भारत के लिए भी साथ खेल चुके हैं। दोनों ने भारत की कप्तानी भी की है।Uttar Pradesh team से खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल को पहली बार किसी IPL team में चुना गया है।

ये भी पढ़ेः देवभूमि में दिल दहलाने वाली वारदात, पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट

उन्हें पांच बार की IPL विजेता टीम मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए में खरीदा है। इसके अलावा दूसरी अच्छी खबर नैनीताल (Nainital) के रामनगर(Ramnagar) से आई है। जहां के अनुज रावत को विराट कोहली की टीम RCB ने खरीदा है। घरेलू क्रिकेट में Delhi से खेलने वाले बाएं हाथ के विकेट की परबल्लेबाज़ अनुज रावत को 3.40 करोड़ में खरीदा गया है।

ये भी पढ़ेः जानिए परिक्षाओं को लेकर उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी ने क्या लिया फैसला

नैनीताल (Nainital) जिले के ये दो होनहार खिलाड़ी आज आईपीएल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों ही खिलाड़ी भारतीय team की भी कप्तानी कर चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की कप्तानी में उप कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। दरअसल, साल 2018 में जब भारतीय under-19 टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी तो test में अनुज रावत को कप्तान और आर्यन जुयाल को उपकप्तान बनाया गया था। यह series भारत ने 2-0 से अपने नाम की थी।इसके अलावा वनडे मुकाबलों के लिए under-19 टीम का कप्तान आर्यन जुयाल को बनाया गया था। जबकि एकदिवसीय match में अनुज रावत को वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया था।

ये भी पढ़ेः सीएम धामी पहले ही मान चुके हैं हार-प्रदीप टम्टा

इस सीरीज को भारत ने 3-2 से जीता था। ऐसे में uttrakhand या स्पष्ट तौर पर Nanital जिले के दो खिलाड़ी भारतीय team की कप्तानी कर चुके हैं। ये अपने आप में ही बड़े गर्व की बात है। अब दोनों ही खिलाड़ियों को IPL खेलने का मौका मिलने वाला है। Uttarakhand के खेल प्रेमी दोनों के लिए ही उत्साहित हैं। एक तरफ आर्यन को रोहित शर्मा तो वहीं अनुज रावत को विराट कोहली के साथ dressing room share करने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *