उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी, परिवहन निगम में हुए ट्रांसफर…

उत्तराखंड: शासन ने किए राजकीय मेडिकल कॉलेजों के Professor, Associate Professor व Assistant Professor के तबादले
उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है। परिवहन निगम में लंबे समय से सुगम और दुर्गम क्षेत्र में डटे हुए 26 वरिष्ठ सहायक संवर्ग के अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इस संबंध में परिवहन आयुक्त कार्यालय ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शासन ने परिवहन विभाग में वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम 2017 के अधिनियम की धारा 27 के तहत अनुमोदन के क्रम में ये तबादले किए है। बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग द्वारा बैठक करते हुए विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं।
जारी आदेश के तहत, सुगम क्षेत्र में तैनात 16 कर्मचारियों को दुर्गम क्षेत्र में और दुर्गम क्षेत्र में तैनात 10 कर्मचारियों को सुगम क्षेत्र में तबादला किया गया है। जिसकी लिस्ट जारी की गई है।