सेना के जवानों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, गहरी खाई में गिरने से तीन जवान शहीद… - Dehradun Mirror
Sat. Mar 1st, 2025

सेना के जवानों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, गहरी खाई में गिरने से तीन जवान शहीद…

पहाड़ों पर माइनस ड‍िग्री में पहुंचा तापमान भी खूब र‍िकॉर्ड तोड़ रहा है। बावजूद इसके देश की सुरक्षा में तैनात जवान पूरे जोश के साथ मुस्‍तैद हैं। ऐसे में बुधवार की सुबह बड़े हादसे की खबर लाई है। बताया जा रहा है कि आज जम्मू कश्मीर के माछल सेक्टर में सेना के जवानों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।  यहां रेगुलर टास्क ऑपरेशन के दौरान तीन जवान गहरी खाई में गिर गए, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा के माछल सेक्‍टर में हुआ है।  यहां सुरक्षा को लेकर न‍ियम‍ित ऑपरेशन कार्यों में डटे जवानों की जीप बर्फ से फिसलकर गहरी खाई में ग‍िर गई। हादसे में एक जेसीओ और दो अन्‍य रैंक के जवान शहीद हो गए हैं। चिनार कॉर्प ने ट्वीट करके इस हादसे की जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर भारतीय सेना (Indian Army) ने इन सभी शवों (Mortal) को बर्फ से बाहर निकाल लिया है। तीनों जवानों के पार्थिव शरीर अस्पताल पहुंचाएं गए है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *