लाखों की लूट मामले में तीन गिरफ्तार, 18 फरवरी को हुई थी वारदात
देहरादूनः 18 फरवरी के सेलाकुई में हुई लूट मामले(robbery case) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लुटेरों ने लूट की वारदात ज्वेलरी की दुकान में अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने लूट के मामले(robbery case) में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटी गई लूटी गई ज्वेलरी और नगदी भी बरामद कर ली गई है।
ये भी पढ़ेः एकता की मिसाल ‘मदद महल’, यहां सभी धर्मों का होता है सम्मान
एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने बताया हैं कि 18 फरवरी को सेलाकुई में सर्राफा की दुकान में तमंचे के बल पर लूट(robbery) की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद घटना के खुलासा के लिए 5 टीमों का गठन किया गया।
ये भी पढ़ेः यूक्रेन में फंसे लोगों की वतन वापसी के प्रयास तेज, सीएम धामी ने बनाया नोडल अधिकारी, टोल फ्री नंबर किया जारी
मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल बिजनौर निवासी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों के हवाले से घटना में इस्तेमाल किए गए तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों की अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।
ये भी पढ़ेः देहरादूनः यूक्रेन में फंसे लोगों को वापस लाने के प्रयास तेज, सीएम ने पीएम से फोन पर की बात