इस बार लोकसभा चुनाव में 64 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने भाग लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया: मुख्य चुनाव आयुक्त - Dehradun Mirror
Thu. Apr 3rd, 2025

इस बार लोकसभा चुनाव में 64 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने भाग लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया: मुख्य चुनाव आयुक्त

लोकसभा चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

नई दिल्ली। मंगलवार यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं। नतीजो से पहले चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस की। कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे। इस प्रेस कांफ्रेंस में जहां एक तरफ चुनाव आयुक्त ने चुनाव की कामयाबी गिनाई वहीं दूसरी तरफ चुनाव के दौरान जो उन से लगातार सवाल किए गए उस पर जवाब भी दिया।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत के लोकसभा चुनाव में 64 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने भाग लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह सभी जी7 देशों अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा के मतदाताओं की संख्या का डेढ़ गुणा है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिला मतदाताओं ने वोट डाला, जो दुनिया में अब तक का सबसे ज्यादा है। उन्होंने यह भी कहा कि 2019 के आम चुनाव में 540 पुनर्मतदान के विपरीत इस चुनाव में केवल 39 पुनर्मतदान हुए।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि 2019 में 3500 करोड़ रुपये की तुलना में 10 हजार करोड़ रुपये की जब्ती की गई, जिसमें नकदी, मुफ्त, ड्रग्स और शराब शामिल हैं। इस आम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 495 शिकायतों में से 90 प्रतिशत से अधिक का निपटारा किया गया।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मजबूत मतगणना प्रक्रिया से संबंधित विवरणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तीन स्तरीय सुरक्षा लगाई गई है। प्रत्येक मतगणना टेबल पर माइक्रो पर्यवेक्षकों के साथ-साथ मतगणना केंद्रों पर चौबीसों घंटे सीसीटीवी कवरेज की जाएगी।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आयोग के समक्ष उठाये गये सभी मुद्दों का समाधान कर लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा चुनाव अधिकारियों को बुलाने के कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोप पर उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाना सही नहीं है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने पर एक सवाल का जवाब देते हुए, श्री कुमार ने कहा कि आयोग जल्द ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रक्रिया शुरू करेगा।

यह पढ़ें : निलंबन: इस बड़े अधिकारी को चुनाव आयोग ने किया निलंबित

जल्द होंगे जम्मू-कश्मीर में चुनाव

चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर में 58.58% फीसदी वोटिंग हुई। रहे सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को अक्टूबर, 2024 से पहले जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि अब हम जम्मू कश्मीर में चुनाव कराएंगे। अब हमें लगता है कि जम्मू-कश्मीर में लोग वोट देने और अपने नेता चुनने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *