फिर बदलेगा मौसम का मिजाज़, अगले 4 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी - Dehradun Mirror
Thu. Apr 3rd, 2025

फिर बदलेगा मौसम का मिजाज़, अगले 4 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

देहरादूनः उत्तराखण्ड(uttrakhand) का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग(Meteorological Department) ने अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 फरवरी (February) को ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्र में तेज हवाओं का यलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगल और बुधवार को गढ़वाल के अलावा कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। कुमाऊं मंडल अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ेः बारातियों से भरा मैक्स वाहन खाई में गिरा, हादसेे में 10 की मौत

इस दौरान 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।बुधवार को राज्य में कहीं कहीं ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ का yellow alert जारी किया गया है। 24 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है। 25 को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है। शेष मौसम शुष्क रहेगा। 25 के बाद अगले 2 दिन बारिश में कमी आएगी। मौसम विभाग ( Meteorological Department)की चेतावनी के बाद प्रशासन भी alert mode पर आ गया है।

ये भी पढ़ेः पुलिस की गिरफ्त में शहर जलाने वाला सिरफिरा, पत्नी के वापस ना आने से था नाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *