Sat. May 17th, 2025

अवैध धार्मिक स्थलों को ढहाने का काम जारी, अब यहां धवस्त की गई मजार…

Uttarakhand News: उत्तराखंड के जंगलों में अतिक्रमण कर वहां बन रही मजारों और अन्य धार्मिक संरचनाओं का विषय एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में है। उत्तराखंड में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अवैध धार्मिक स्थलों को ढहाने का काम जारी है। इसी कड़ी में हो रही कार्रवाई टिहरी रेंज तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि यहां वन विभाग ने चंद्रबदनी अनुभाग के ग्राम दखोली में बीस साल पुरानी मजार को ध्वस्त कर दिया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंद्रबदनी क्षेत्र के दखोली गांव के पास जंगल में लगभग बीस साल पहले अवैध रूप से मजार बनाई गई थी। पिछले महीने वन विभाग ने मजार को हटाने के संबंध में नेाटिस जारी किया था। लेकिन उसके बाद भी मजार नहीं हटाई गई।  मामले में एक्शन लेते हुए वन विभाग और प्रशासन की टीम ने अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया है। ये कार्रवाई जारी है। प्रदेश भर में लगाताार मजार ध्वस्त की जा रही है।

गौरतलब है कि जंगलों में अवैध रूप से बनी मजारों को हटाने की मुहिम भी पिछले लगभग छह माह से चल रही है। बताया जा रहा है कि रिपोर्टस में जंगल की भूमि पर कब्जा कर एक हजार से ज्यादा मजारें व अन्य संरचनाएं बनी होने की बात सामने आई है। तराई और भाबर क्षेत्र के जंगलों में पिछले 15-20 वर्षों में इन संरचनाओं की संख्या तेजी से बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *