मौसम: बदलेगा मौसम का एक बार फिर मिजाज, फिर होगी ठंड…
देहरादून। एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम का स्वभाव बदलने वाला है बीते दो दिन पहले भी दोपहर के बाद दून समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई थी। आज के लिए भी मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, तथा बागेश्वर जनपदों के उच्च हिमालय क्षेत्र में कहीं-कहीं गरज वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना अगले 3 घंटे के दौरान व्यक्त की है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के अनुसार इन राज्यों के अलावा राज्य के शेष जनपदों में मौसम 9:00 बजे तक शुष्क रहेगा साथ ही मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर तक मौसम पूर्वानुमान भी जारी किया है जिसके तहत राज्य में 10 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।