Sat. May 10th, 2025

असीगंगा गंगा घाटी के ग्रामीणों ने सड़क की बदहाल हालत को लेकर किया प्रदर्शन…

Uttarakhand News: जनपद उत्तरकाशी में आज असीगंगा गंगा घाटी के ग्रामीणों ने सड़क की बदहाल हालत को लेकर पीएमजीएसवाइ कार्यालय में विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उग्र होते हुए अधिशासी अभियंता का घेराव करते हुए आफिस में ताला लगा दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने ढोल दमाऊ के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर जमकर प्रदर्शन किया है।

ग्रामीणों का कहना है कि जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर यह सड़क शुरू होती है लेकिन उसके बाद भी शासन प्रशासन इस सड़क की सुध नही ली है। हालात यह है कि पीएमजीएसवाइ इस सड़क का बजट ठिकाने लगाने पर लगा हुआ है। आपको बता दे इस सड़क पर 2014 में गंगोरी से गजोली तक के लिए बजट स्वीकृत हुआ है। लेकिन इस बाद सड़क ख़स्ताहाल हाल बनी हुई है कई बार इस सड़क पर हादसे भी हो चुके है।

आठ करोड़ 86 लाख की लागत का इस सड़क पर बजट स्वीकृत था जिस पर पीएमजीएसवाइ ने 7करोड़ 31लाख रुपए खर्च भी कर चुका है उसके बाद भी हालात जस के तस है। जिससे ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाइ के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन  किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *