Sun. Nov 17th, 2024

उत्तराखंड पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी, अब इन दरोगाओं और कर्मियों के हुए ट्रांसफर…

Uttarakhand: Government transfers Professor, Associate Professor and Assistant Professor of Government Medical Colleges

उत्तराखंड: शासन ने किए राजकीय मेडिकल कॉलेजों के Professor, Associate Professor व Assistant Professor के तबादले

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले तबादलों का दौर जारी है। देहरादून के बाद अब चंपावत और डीआईजी कुमाऊं ने बंपर तबादले किए होंगे।  बताया जा रहा है कि डीआईजी ने लंबे समय से एक ही जगह पर कई सालों से जमे 16 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया है। वहीं चंपावत में भी पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने 2 निरीक्षक, 14 उपनिरीक्षक और 8 महिला उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। जिसको लेकर आदेश जारी किया गया है। आइए जानते है किसे कहां भेजा गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कुमाऊं में 16 इंस्पेक्टर के तबादले किए गए हैं। जिसमें पांच इंस्पेक्टर उधम सिंह नगर जनपद से पहाड़ भेजे गए हैं। अल्मोड़ा जनपद के 5, पिथौरागढ़ के 3, बागेश्वर के 2 और जनपद नैनीताल के एक निरीक्षक का तबादला किया गया है। बताया जा रहा है कि डीआईजी ने आदेश जारी करते हुए विगत 3 वर्षों से एक ही जनपद में तैनात निरीक्षकों के विभिन्न जनपदों में ट्रांसफर आर्डर जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों के क्रम में यह सभी स्थानांतरण किए जा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर चंपावत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुमार की ओर से तबादला सूची जारी की गयी है। उन्होंने तबादले के तहत चौकी और थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। साथ ही एसपी गणपति ने सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द नवीन तैनाती स्थल पर जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए हैं।

देखें किसे भेजा गया कहां..

  • बसंती आर्य को उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा
  • विजेंद्र शाह को उधम सिंह नगर से पिथौरागढ़,
  • जगदीश सिंह देवता को उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा,
  • सलाउद्दीन को उधम सिंह नगर से बागेश्वर,
  • प्रीतम सिंह को नैनीताल से पिथौरागढ़
  • , अरुण कुमार को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़
  • राजेश यादव को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़
  • नासिर हुसैन को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़
  • श्वेता दिगारी को अल्मोड़ा से बागेश्वर
  • अजय लाल शाह को अल्मोड़ा से बागेश्वर
  • राजेंद्र सिंह रावत को बागेश्वर से अल्मोड़ा
  • त्रिलोक राम को बागेश्वर से अल्मोड़ा
  • प्रभात कुमार को पिथौरागढ़ से बागेश्वर
  • हिमांशु पंत को पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा
  • मोहनचंद पांडे को पिथौरागढ़ से बागेश्वर जनपद

चंंपावत पुलिस में ट्रांसफर

  • निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी को प्रभारी एएचटीयू बनबसा से प्रभारी निरीक्षक थाना रीठा साहिब
  • निरीक्षक बृजमोहन राणा को वाचक पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक थाना तामली
  • सुमन पंत को थानाध्यक्ष तामली से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ
  • उपनिरीक्षक भुवन चंद्र आर्या को एसएसआई चंपावत से प्रभारी चुनाव सेल
  • उपनिरीक्षक दीवान सिंह जलाल को थानाध्यक्ष रीठा साहिब से वाचक पुलिस अधीक्षक
  • उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह खड़ायत को साइबर सेल टनकपुर से एएचटीयू बनबसा
  • उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी को चौकी प्रभारी मनिहारगोठ से कोतवाली पंचेश्वर
  • महिला उपनिरीक्षक मीनाक्षी नौटियाल को प्रभारी चुनाव सेल से पीआरओ/प्रभारी महिला सेल
  • उपनिरीक्षक सोनू सिंह को कोतवाली चंपावत से प्रभारी एएनटीएफ
  • उपनिरीक्षक नवल किशोर को चौकी देवीधुरा से चौकी प्रभारी मनिहारगोठ
  • उपनिरीक्षक ललित पाण्डे को एसओजी चंपावत से कोतवाली चंपावत
  • उपनिरीक्षक ना.पु. राजेश मिश्रा को पुलिस लाइन चंपावत से कोतवाली चंपावत
  • महिला उपनिरीक्षक ना.पु. राधिका भंडारी को थाना बनबसा से थाना पाटी
  • महिला उपनिरीक्षक महिला उपनिरीक्षक हिमानी गहतोड़ी को थाना टनकपुर से प्रभारी चौकी देवीधुरा थाना पाटी
  • महिला उपनिरीक्षक सुष्मिता राणा को थाना लोहाघाट से थाना बनबसा
  • उपनिरीक्षक अरविंद कुमार को चौकी ठुलीगाढ से चौकी प्रभारी बाराकोट
  • उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट को चौकी प्रभारी बैराज से थाना लोहाघाट
  • उपनिरीक्षक ना.पु. हरीश प्रसाद को चौकी प्रभारी बाराकोट से चौकी प्रभारी बैराज
  • महिला उपनिरीक्षक मंदाकिनी राणा को कोतवाली पंचेश्वर से थाना टनकपुर
  • उपनिरीक्षक कुंदन सिंह बोरा को थाना लोहाघाट से प्रभारी सम्मन सेल/रीट सेल/विटनेस प्रोटेक्शन सेल
  • उपनिरीक्षक हेमंत सिंह कठैत को थाना लोहाघाट से प्रभारी साइबर सेल चंपावत
  • महिला उपनिरीक्षक पिंकी धामी को प्रभारी चौकी बाजार से साइबर सेल टनकपुर
  • महिला उपनिरीक्षक अंजू यादव को थाना टनकपुर से थाना लोहाघाट
  • उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह बिष्ट को थाना बनबसा से थाना टनकपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *