नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक आज, गृह मंत्री करेंगे अध्यक्षता, होगी इन मुद्दों पर चर्चा…
उत्तराखंड में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। ये बैठक टिहरी के नरेंद्र नगर में होगी। इस बैठक में सीएम योगी सहित कई राज्यों के सीएम शामिल होंगे। जिसमें कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।इनमें विशेष रूप से महिला शोषण, दून वैली नोटिफिकेशन और मध्याह्न भोजन योजना में श्रीअन्न (मोटे अनाज) को शामिल करने संबंधी मुद्दे शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गृह मंत्री शाह आज बैठक मध्य क्षेत्रीय परिषद की है। जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ऑनलाइन बैठक में जुड़ेंगे। इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ होटल वेस्टिन पहुंचे। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया।
बताया जा रहा है कि बैठक में 20 से ज्यादा बिंदुओं पर मंथन होगा। चारों प्रदेशों के मुख्य सचिव समेत कई आला अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे बैठक में इंटर स्टेट मामलों को लेकर चर्चा होगी साथ ही साथ अन्य कई मामले भी बैठक में उठाए जा सकते है। इनमें विशेष रूप से महिला शोषण, दून वैली नोटिफिकेशन और मध्याह्न भोजन योजना में श्रीअन्न (मोटे अनाज) को शामिल करने संबंधी विषय शामिल हैं।
इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, घनसाली शक्तिलाल शाह, देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, मेयर ऋषिकेश अनिता ममगांई, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेंद्र विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।