Sat. May 17th, 2025

सीएम धामी और पीएम मोदी के बीच करीब डेढ़ घंटा तक चली बैठक, हुई ये बात…

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। अपने दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने आज दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सीएम ने पीएम से मुलाकात के दौरान चारधाम यात्रा सहित प्रदेश के कई अहम  मुद्दों पर बात की है। आइए जानते है कि करीब डेढ़ घंटा चली इस बैठक में दोनों के बीच हुई क्या चर्चा हुई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी ने पीएम से मुलाकात कर उन्होंने अक्तूबर-नवंबर  में राज्य में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया। साथ ही इस दौरान उन्होंने प्रदेश में विकास कार्यों और चारधाम यात्रा के बारे में पीएम को जानकारी दी।मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं।

वहीं मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी, गंगोत्री यमुनोत्री, अलकनंदा और मंदाकिनी के गंगाजल के साथ रुद्राक्ष की माला भेंट की। साथ ही उन्होंने कहा कि जोशीमठ में केंद्र सरकार के सहयोग से राहत कार्य किए जा रहे हैं। वहां स्थिति सामान्य है। जिस पर प्रधानंमत्री ने जोशीमठ के संदर्भ में केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *