पुलिस की गिरफ्त में शहर जलाने वाला सिरफिरा, पत्नी के वापस ना आने से था नाराज
देहरादून(dehradun): पत्नी के मायके से ना लौटने पर एक शख्स ने कुछ ऐसा किया कि राजधानी पुलिस के हाथ पैर फूल गए। सिगरेट लाइटर से इस शख्स ने ने 12 से अधिक वाहनों को जला डाला और दो दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस को जब पूरे मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने सीसीटीवी(cctv) फुटेज निकाली और रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में लिए गए आरोपी ने पुलिस से कहा कि उसके देहरादून(dehradun) जला दिया है। ये पूरी घटना शनिवार रात को शुरू हुई।
ये भी पढ़ेः नाबालिग लड़की को फुसलाकर भगाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस को आईएसबीटी( isbt ) के पास एक टायर मैकेनिक की दुकान और दो बाइकों मे आग लगने की सूचना मिली थी, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस आग बुझाने में कामयाब रही, लेकिन थोड़ी देर बाद माजरा से भी आग लगने की खबर आई। सूचना था कि वहां एक बाइक में आग लग गई है। इस सूचना के कुछ देर बाद क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में एक ठेली में आग लगने की खबर मिली। यहां भी पुलिस ने लोगों की मदद से आग बुझाई। एक के बाद एक आग लगने की खबर से पुलिस के हाथ पैर फूल गए।एक के बाद एक घटना से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। पुलिस पटेलनगर आग की जांच कर ही रही थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में आग की सूचना से हड़कंप मच गया। इलाके में कुछ लोडर, बाइकों और एक जनरेटर में आग की सूचना थी। आननफानन में पुलिस के साथ-साथ आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ेः बिजली उपभोक्ताओं को राहत, यूपीसीएल ने नया बिलिंग चक्र किया जारी
आग की खबरों के बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज टटोलनी शुरू की। सीसीटीवी में एक शख्स सभी जगहों पर आग लगाता दिख रहा था। जिसके बाद पुलिस ने रविवार सुबह आरोपी की पहचान कर उसे ब्राह्मणवाला से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इरफान बताया। उसने बताया कि वो पलटन बाजार में चूड़ी बेचने का काम करता है, उसकी पत्बेनी काफी समय से अपने मायके में है और लौटकर नहीं आई। शनिवार को उसकी अपनी पत्नी से बात हुई और उसने वापस आने से इंकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी पूरे शहर को आग के हवाले करने निकल पड़ा।
ये भी पढ़ेः ब्रेकिंगः लालू प्रसाद जाएंगे जेल, डोरंडा ट्रेजरी घोटाले में 5 साल की सजा