राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर के अतिथि गंगा आरती में होंगे शामिल, स्वास्थ्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा

The guests of National Swasthya Chintan Shivir will be involved in Ganga Aarti, Health Secretary reviewed the preparations
ऋषिकेश/पौड़ी गढ़वाल। आगामी 14 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक देहरादून में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के स्वास्थ्य चिंतन शिविर के दौरान इसमें शामिल होने वाले अतिथियों के गंगा आरती में शामिल होने के मद्देनजर तैयारियों को लेकर परमार्थ निकेतन में समीक्षा बैठक हुई।
समीक्षा बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, परमार्थ निकेतन प्रमुख चिदानंद सरस्वती महाराज तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा आगामी 16 जुलाई को प्रस्तावित गंगा आरती इवेंट को सुगमता एवं भव्यता के साथ व्यवस्थित तरीके से कराए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।
गंगा आरती के आयोजन को सात्विक, नैसर्गिक और हिमालयन की थीम पर आधारित संपादित करवाए जाना चाहिए। इस दौरान विभिन्न कार्यों के संपादन से संबंधित दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक में अपर सचिव (अतिरिक्त मिशन निदेशक स्वास्थ्य मिशन) अमनदीप कौर, डॉ अजय कुमार नगरकर, डॉ तुहिन कुमार, डॉ अमित शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।