रंग बिरंगे फूलों की खुशबू और खूबसूरती से महकेगा राजभवन, 8 मार्च से वसंतोत्सव का आगाज़
देहरादूनः 8 और 9 मार्च को राजभवन(Raj Bhavan) रंग बिरंगे फूलों की खुशबू और खूबसूरती से महक उठेगा। हर साल मार्च में होने वाले वसंतोत्सव (spring festival) का आयोजन फूलदेई पर्व के साथ किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए (सेनि) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है।
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से उत्तराखंड में फ्लोरीकल्चर व एरोमेटिक पौधों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही इसमें राज्य के दूर दराज के पुष्प सहित जड़ी-बूटियों, सगंध और जैविक खेती उत्पादों के काश्तकारों के लिए प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित होगा. राजभवन में नन्हीं बालिकाएं फूलदेई पर्व की औपचारिकता को पूरा करेंगी
ये भी पढ़ेः राहत की खबरः यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के तीन छात्रों की सकुशल वापसी
खास बात ये रहेगी कि इस बार शहर में फूल बेचने वाले लोग भी वंसतोत्सव(spring festival) का हिस्सा बनेंगे और प्रतिभाग कर सकेंगे। उत्सव में फूलों के साथ सजावटी गमलों की प्रदर्शनी भी लगेगी, जिससे कि छोटे-छोटे उद्यमियों को भी अपनी कला दिखाने का अवसर मिल सके। इस उत्सव का नज़ारा आम लोग भी देख सकेंगे। आम जनता 8 मार्च को दोपहर 12 से शाम 6 बजे और 9 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी का लुफ्त उठा सकते हैं। वहीं 8 मार्च शाम के दिन संस्कृति विभाग की ओर से रंगा रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
ये भी पढ़ेः देहरादूनः ज़मीन के नाम पर फर्जीवाड़ा, हड़पे 20 लाख
वसंतोत्सव में शहद, मशरूम उत्पादन, जड़ी बूटी और जैविक खेती आदि क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले पांच ब्रांड एंबेसडर को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही स्पेशल पोस्टर कवर पर यमुना तुलसी का चित्रण होगा. राजभवन(Raj Bhavan) में फूलों व प्राकृतिक सौंदर्य पर आधारित फोटो प्रदर्शनी पेंटिंग व विशेष डाक टिकटों की प्रदर्शनी भी लगेगी. कार्यक्रम में खास आईटीबीपी और आईएमए की प्रस्तुति रहेगी, जो बैंड की आकर्षक प्रस्तुति देंगे। इसमें 33 विभाग और संस्थाएं प्रतिभाग करेंगे. वहीं राज्यपाल ने 92 केंद्रीय संस्थानों को भी इसमें शामिल करने के निर्देश दिए हैं