Sun. May 18th, 2025

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर सीएस ने की अहम बैठक, दिए ये निर्देश…

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां तेज हो गई है।  मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में सचिवालय में वर्ष 2024 में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय खेलों से सम्बन्धित सभी कार्यों में गति लाते हुए निर्धारित समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सीएस ने प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए गुणवत्ता के साथ ही भव्यता के साथ आयोजित किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पर्यटन प्रदेश होने के नाते इसे एक अवसर के तौर पर देखना चाहिए। देशभर से जो प्रतिभागी इसमें भाग लेने आएंगे, उनमें प्रदेश की अच्छी छवि जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि टॉर्च रिले कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में प्रत्येक पर्यटन शहर में आयोजित किया जाए ताकि प्रदेश के पर्यटन का प्रचार-प्रसार भी हो सके।

उन्होंने कहा कि सभी इवेंट के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाए। इस पर आने वाले व्यय को राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्य सचिव ने पौड़ी के हाई एल्टीट्यूड रांशी स्टेडियम को भी राष्ट्रीय खेलों से जोड़े जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों से पहले प्रदेश में प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताएं भी कराई जाएं ताकि प्रदेश में खिलाड़ी इसके लिए तैयार और जागरूक हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *