भारत-नेपाल सम्बन्धों पर देश के रक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात, जानें क्या कहा…
Uttarakhand News: पड़ोसी देशों के साथ भारत अच्छे रिश्ते चाहता है। और किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता है। नेपाल के साथ उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश का रोटी-बेटी का रिश्ता है। और अगर कोई समस्या है भी तो उसे मिल बांटकर सुलझाया जाएगा।
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हिमालयन हॉस्पिटल ट्रस्ट जौलीग्रांट में हिमालयन यूनिवर्सिटी के पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल हुए जहाँ कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। नेपाल बार्डर पर बनाए जा रहे तटबंध के दौरान नेपाल की तरफ से की जा रही पत्थरबाजी पर कहा कि नेपाल हमारा भाई है। और इसी कारण हम नेपाल के साथ भाई का संबध रखते हैं। हम उसे एक परिवार के रूप में देखते हैं।
यदि कोई समस्या होगी तो उसे मिल बांटकर सुलझाया जाएगा। भारत पड़ोसी देशों के साथ कोई विवाद नहीं चाहता है। भारत हमेशा से पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है। कार्यक्रम के बाद रक्षामंत्री जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनके कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन और तमाम खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर थी। और जौलीग्रांट के चारों तरफ पुलिस व दूसरी सुरक्षा एजेंसियों का कड़ा पहरा रहा।