धामी के हाथ उत्तराखंड की कमान, बने राज्य के 12वें मुख्यमंत्री
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री को लेकर लगातार जद्दोजहद चल रही थी, लगातार मीटिंगों का दौर चल रहा था और अब जाकर उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिला है।
पुष्कर सिंह धामी को बीजेपी आलाकमान ने एक बार फिर से राज्य का नेतृत्व सौंपा है। हार के बाद भी बीजेपी आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी पर अपना भरोसा जताया है और इस पांचवें विधानसभा चुनाव में मिली जीत ने बीजेपी को एक बार फिर से खुद को साबित करने का मौका दिया है और पुष्कर सिंह धामी को भी पार्टी के द्वारा खुद को बेहतर साबित करने का मौका दिया गया
आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के अलावा अनिल बलूनी को भी उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाने की बात चल रही थी, इसके साथ ही सतपाल महाराज का नाम भी सामने आ रहा था।बात उत्तराखंड में पहली बार महिला मुख्यमंत्री बनाने की भी हो रही थी और रितु खंडूरी का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अंत में इन सभी बातों को बीजेपी ने कया साबित किया और पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर राज्य की कमान सौंप दी।