Mon. Apr 21st, 2025

मसूरी घूमने गए पति-पत्नी की कार खाई में गिरी, दोनों गंभीर घायल…

Uttarakhand News: उत्तराखंड से एक बार फिर बड़े हादसे की खबर आ रही है। हंसी खुशी मसूरी घूमने गए पति-पत्नी हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत के पास एक टैक्सी कार गहरी खाई में जा गिरी, जिससे मौेके पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को देहरादून हायर सेंटर अस्पताल भेजा। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा देर रात कोलूखेत हनुमान मंदिर मसूरी रोड के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक दंपति मसूरी घूमने आई थी। मसूरी से लौटते समय उनकी कार मसूरी रोड के पास सड़क से नीचे गहरी खाई जा गिरी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर  निकाला।

पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून हायर सेंटर अस्पताल भेजा गया है। घायलों की पहचान सुखविंदर और उनकी पत्नी चरणजीत कौर निवासी संजय कॉलोनी पटेल नगर देहरादून के रूप में हुई है। वहीं पुलिस घटना की जांच  कर रही है। साथ ही दुर्घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *