टिहरी: तीसरी संतान होने पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को किया पद मुक्त
टिहरी: भिलंगना ब्लाक में ग्राम प्रधान को पद मुक्त करने का मामला सामने आया है। बासोपट्टी के ग्राम पंचायत से से विक्रम सिंह नेगी ग्राम प्रधान है। जिन्हें डीएम युवा आशीष श्रीवास्तव ने पद मुक्त कर दिया। पद मुक्त करने की कार्यवाही ग्राम प्रधान निर्वाचित होने के बाद उनकी तीसरी संतान के कारण हुई।
सिम से ग्राम प्रधान के खिलाफ विकेंद्रीकृत में जिला प्रशासन को शिकायती पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान विक्रम सिंह नेगी की पहले से ही दो संतानें हैं और 8 जुलाई 2021 को उनकी पत्नी ने तीसरी संतान को जन्म दिया है। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए। निर्देश पर भिलंगना के खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से जांच की जिस में शिकायत पत्र पर सभी आरोप सही पाए गए।
जिसके आधार पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम प्रधान को एक नोटिस जारी किया। साथ ही जिलाधिकारी की ओर से ग्राम प्रधान को सुनवाई का बराबर अवसर दिया गया और एक निर्धारित तिथि पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। लेकिन सुनवाई के दिन ग्राम प्रधान विक्रम सिंह नेगी अनुपस्थित रहे। जिसके बाद जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव ने कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान को पद मुक्त कर दिया।