टिहरी: मासूम को निवाला बनाने वाला आदमखोर गुलदार ढेर
घनसाली: 7 साल के मासूम बच्चे को निवाला बनाने वाला आदमखोर आखिरकार मारा गया। टिहरी जिले की विधानसभा घनसाली के अखोड़ी गांव में आदमखोर गुलदार ने 7 साल के बच्चे नवीन को निवाला बनाया था, जिसे सोमवार देर रात ढेर कर दिया गया। आदमखोर के मारे जाने की खबर मिलते ही इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।
इलाके में आदमखोर गुलदार का खौफ इतना बढ़ गया था कि लोग शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक घरों में दुबकने को मजबूर थे। क्षेत्रवासियों की अपील के बाद गुलदार को मारने के मकसद से शूटरों की तैनाती भी इलाके में की गई थी।
इसके लिए वन विभाग के जाने-माने शूटर गंभीर सिंह भंडारी और उनके साथ ही आदमखोर हो मौत की नींद सुलाने के मकसद से मोर्चा संभाले हुए थे। इसी बीच उन्हें गुलदार की आहट मिली, और शूटर गंभीर सिंह भंडारी ने गुलदार पर निशाना साधते हुए उसे ढ़ेर कर दिया।
बता दें कि भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लाइट न होने का फायदा यहां गुलदार ने उठाया, और 7 वर्षीय मासूम बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया।
इस घटना से ही बच्चे के घर में कोहराम मच गया और क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया, लोग मारे दहशत के घरों में दुबकने को मजबूर थे।
घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम रात्रि को ही गांव पहुंच गई थी और गुलदार को ढेर करने के आदेश मिलते ही तत्काल मौके पर सूटरों की तैनाती कर दी गई थी,
शनिवार को हुई इस दुखद घटना के बाद उसी रात्रि को मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व ग्रामीणों ने बच्चे की खोजबीन शूरू की तो बच्चे का क्षत-विक्षत शव झाड़ियों में मिला।
सोमवार देर रात गुलदार को वन विभाग के शूटर ने ढेर कर दिया। अब इलाके के लोगों ने चैन की सांस ली है। इलाके में आदमखोर गुलदार की चहल-कदमी के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल था।