टिहरी: एक और सड़क हादसा, पांच की मौत, तीन घायल
टिहरी जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। एक यूटीलिटी वाहन खाई में जा गिरी जिसमे पांच की मौत और तीन लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, टिहरी जिले के घनसाली ब्लॉक में घुत्तु रोड पर सौड़ के पास एक यूटिलिटी वैन खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस यूटिलिटी वाहन में आठ लोग सवार थे। हादसे के वक्त आसपास लोग मौजूद थे जिन्होंने पुलिस को यूटिलिटी वैन के खाई में गिरने की जानकारी दी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
Uttarakhand | Five people died after their vehicle fell into a gorge at Ghansali-Ghuttu road in Tehri Garhwal
"Vehicle had 8 people. The 3 injured have been referred to a hospital after first aid. Cause of accident will be clear only in investigation," says Dist Disaster Officer pic.twitter.com/NxAEm3nmWV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 9, 2022