टिहरीः भागीरथी नदी में बही 14 वर्षीय किशोरी, परिजनों में मचा कोहराम… - Dehradun Mirror
Sat. Mar 1st, 2025

टिहरीः भागीरथी नदी में बही 14 वर्षीय किशोरी, परिजनों में मचा कोहराम…

टिहरी से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां भागीरथी नदी की तेज लहरों में एक किशोरी ओझल हो गई है। बताया जा रहा है कि जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। किशोरी की तलाश में नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा टिहरी जिले के कोटेश्वर डैम के समीप भागीरथी नदी में हुई है। बताया जा रहा है कि यहां एक किशोरी नगर नामक स्थान पर नदी के तेज बहाव में बह गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर बुलाया. एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

किशोरी की शिनाख्त कोटेश्वर मंदिर के सामने नगर गांव की रहने वाली अर्चना उम्र 14 वर्ष पुत्री मदनलाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है  कि जिस जगह ये हादसा हुआ है वह भागीरथी नदी का स्लोप वाला स्थान है। इस कारण यहां पर भागीरथी नदी का बहाव बहुत तेज है। मौके पर एसडीआरएफ की डाइविंग टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *