Wed. Nov 27th, 2024

स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाँ बदली, मई में होने वाली छुट्टी जून में होगी

देहरादून। गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार बच्चे बेसब्री से करते हैं। लेकिन इस बार प्रदेश में गर्मियों की छुट्टियां देर से पड़ेंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार प्रदेश में मई में होने वाली छुट्टी जून में होगी। शिक्षा विभाग सिलेबस पूरा ना होने के कारण छुट्टियों के दिनों में कटौती कर रहा है। गर्मियों की छुट्टियां जो कि 25 से 27 मई से होती थी अब जा जून के पहले सप्ताह से होंगी।

बताया जा रहा है कि प्रदेश में अभी शैक्षणिक सत्र पूरा नहीं हो पाया है।  इस बार उत्तराखंड के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 27 मई से नहीं बल्कि 2 जून से होंगी। हालांकि सिलेबस पूरा ना होने के साथ ही मन की बात कार्यक्रम भी इसकी एक वजह है। अब देखना होगा कि आगामी दिनों में शासन प्रशासन और स्कूलों का इस पर क्या मत रहेगा।

बताया जा रहा है कि रविवार 29 मई को मन की बात कार्यक्रम से देश के हर क्षेत्र से छात्र-छात्राएं पीएम मोदी से जुड़ेंगे। सभी शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम के वर्चुअल आयोजन के निर्देश दिए गए हैं।इसके साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुमार ने मंत्री के निर्देश पर सभी सीईओ को निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *