Sun. Nov 24th, 2024

फौजी की पत्नी का क्षत-विक्षत हालत में मिला शव, नौ दिन से थी लापता…

उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर आ रही है। हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र से नौ दिन से लापता फौजी की पत्नी का शव नाले किनारे पेड़ से लटका मिला। शव बुरी तरह सड़ चुका था और शरीर के कुछ हिस्से को कुत्तों ने नोंच लिया था। लापता होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बुरी तरह सड़ी हालत में मिले शव की पहचान परिजनों ने कपड़ों से की हरिपुर नायक मुखानी निवासी ललित फौज से सूबेदार के पद से रिटायर हैं। उनके दो बेटे भी फौज में हैं और वह यहां 45 वर्षीय अपनी पत्नी तारादेवी के साथ रहते थे।

बताया जा रहा है कि बीती 26 मार्च को तारा अचानक लापता हो गईं। उनका मोबाइल घर में ही था। जिसके बाद उन्होंने मुखानी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की, लेकिन तारा का पता नहीं लगा वहीं आज कमलुवागांजा स्थित जीएनजी ग्राउंड के पीछे नाले किनारे पेड़ से लोगों ने महिला का शव लटकता देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर तारा के परिजनों को बुलाया। जिन्होंने कपड़ों से उसकी शिनाख्त की हालांकि बुलाने के बाद भी ललित मौके पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ललित के घर पहुंची और फोटो दिखाकर शिनाख्त की।

ललित ने बताया कि तारा मानसिक तौर पर बीमार थी और पिछले 5 साल से उसका एम्स से इलाज चल रहा था। एसपी सिटी ने बताया कि शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, शव के एक पैर की एड़ी को जानवरों ने नोंच दिया है। संभवत: इसी वजह से कमर के नीचे का कपड़े गायब हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *