Sun. Nov 24th, 2024

तो इसलिए सीएम धामी पहुंचे दिल्ली दरबार, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून: उत्तराखंड (uttarakhand)के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(pushkar singh dhami)  राज्य में हुए विधानसभा मतदान (assembly voting) के बाद दिल्ली पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि यहां वो केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे और राज्य में चल रही हलचल की जानकारी। साथ ही राज्य में पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी की भी जानकारी भी आलाकमान तक पहुंचाएंगे। जानकारों की माने तो विधानसभा मतदान(assembly voting) के बाद सीएम धामी का दिल्ली दौरा बेहद अहम है। जानकारों को कहना है कि 10 मार्च के बाद अगर बीजेपी वापस सत्ता वापसी करती है तो सीएम को लेकर कई चेहरे सामने आ सकते हैं। इसी कारण मुख्यमंत्री धामी ने आलाकमान के दरबार में दस्तक दी है।

ये भी पढ़ेः घाटी में सुरक्षाबलों और अतंकियों की मुठभेड़, एक आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री धामी रविवार को दिल्ली से लौटेंगे। अनुमान है कि उनकी मुलाकात पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से हो भी सकती है। सभी वरिष्ठ नेता अभी यूपी चुनाव में व्यस्त हैं इसीलिए धामी को वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। सुगबुगाहट इस बात की भी है कि मुख्यमंत्री धामी विधानसभा सीट की स्थिति का ब्यौरा भी हाईकमान के सामने रख सकते हैं।

ये भी पढ़ेः अब चार घंटे में तय कीजिए देहरादून से दिल्ली तक का सफर, जानिए कैसे

उत्तराखंड बीजेपी में सब ठीक नहीं

विधानसभा मतदान(assembly voting) के बाद से उत्तराखण्ड बीजेपी में सब सामान्य नहीं लग रहा है। पार्टी के तीन विधायक पहले ही सार्वजनिक तौर पर बीजेपी के नेतृत्व पर सवाल उठा चुके हैं। इसको लेकर पार्टी की किरकिरी भी हुई और विपक्ष को बैठे बिठाए मौका भी मिल गया है। दरअसल लक्सर के बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए उनपर भीतरघात के आरोप लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *