Tue. Nov 19th, 2024

उत्तराखंड में शीतलहर का अलर्ट जारी, चार दिन का येलो अलर्ट…

Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग से बड़ा अपडेट आ रहा है। विभाग ने मैदानी इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि राज्य में अगले 4 दिनों तक उधम सिंह नगर समेत अन्य मैदानी इलाकों में शीतलहर चलेगी। इसके अलावा मैदानी इलाकों में घना कोहरा और पहाड़ों में पाला पड़ने की संभावना है। ऐसे मे लोगों ने सावधानी बरतने की अपील की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में मंगलवार से लेकर 4 दिन तक शीतलहर चलेगी। सभी जिलों को येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से हिमालय और उसके ऊपरी हिस्सों में एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ काम कर रहा था। मौसम विभाग के जानकार बताते हैं कि मौजूदा बढ़ोतरी उसी से जुड़ी हुई है।

बताया जा रहा है कि बदलते मौसम को देखते हुे गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि इस मौसम में उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। वहीं अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में 18 डिग्री से अधिक अंतर होगा। लिहाजा सावधान रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *