शर्मनाक: इलाज के नाम पर डॉक्टर करता था शारीरिक शोषण, दून अस्पताल का मामला
देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के नाम यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप है कि टीबी से ग्रसित 16 साल की छात्रा के साथ डॉक्टर ने अश्लील हरकत की। पीड़िता के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार है।
ये है पूरा मामला
दरअसल 10वीं की छात्रा का इलाज दून अस्पताल के टीबी डॉट्स डिपार्टमेंट में चल रहा था। जांच के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर छात्रों को बताया गया कि वह पूरी तरीके से स्वस्थ है लेकिन रेगुलर चेकअप के लिए उन्हें अस्पताल आना पड़ेगा। डॉक्टर के कहने पर पीड़िता 4 मार्च, 2022 को चेकअप के लिए अस्पताल पहुंची जहां उसे नहीं डॉक्टर अयोध्या प्रसाद मिले। डॉक्टर ने एक बार फिर पीड़िता को नए सिरे से चेकअप कराने के लिए कहा जब पीड़िता डॉक्टर के निर्देश के मुताबिक पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में जांच के लिए पहुंची तो लैब में पुराने रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा की उनकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल है।
आरोप है कि इलाज के बहाने डॉक्टर अयोध्या प्रसाद पीड़िता को गुमराह कर रहा था और चेकअप के बहाने उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पीड़िता का यह भी कहना है कि डॉक्टर लगातार क्षेत्र के लिए उन्हें अस्पताल बुलाता था और उसके साथ अश्लील हरकत करता था।
जब छात्रा ने डॉक्टर के इरादे भापते हुए अस्पताल आने से मना कर दिया तब डॉक्टर अयोध्या प्रसाद उसे डराने धमकाने लगे। इतना ही नहीं छात्रा को ऑन कर मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करने लगे।
पीड़ित छात्रा का कहना है कि डॉक्टर से परेशान वह आत्मघाती कदम भी उठाने वाली थी लेकिन पारिवारिक स्थिति को समझते हुए उसने अपने पिता को सारी बातें बताई। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने फोन कॉल्स और मैसेज सबूत के तौर पर जुटाए और पुलिस के सामने पेश करते हुए डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया। पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। मामला दर्ज होने के साथ ही आरोपी डॉक्टर फरार है। फिलहाल पुलिस आरोपी डॉक्टर की तलाश में जुटी हुई है।