उत्तराखंड में 3 पीसीएस अधिकारियों के ट्रासंफर, देखें किसे मिली कहां तैनाती…

उत्तराखंड: शासन ने किए राजकीय मेडिकल कॉलेजों के Professor, Associate Professor व Assistant Professor के तबादले
Uttarakhand News: उत्तराखंड में शासन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। यूकेएसएससी पेपर लीक मामला जहां सुर्खियों में है तो वहीं अब शासन ने 3 पीसीएस अधिकारियों के ट्रासंफर किये है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। इस कार्रवाई को पेपर लीक मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीसीएस अधिकारी देवानंद को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी बनाया गया है तो वहीं पीसीएस अधिकारी जीतेंद्र कुमार को भी डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी बनाया गया है। जबकि पीसीएस अधिकारी शालिनी नेगी को परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पद पर तैनाती दी गयी है। बताया जा रहा है कि पीसीएस अधिकारी शालनी नेगी वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर कार्यरत थी।
बता दें कि इससे पहले आज सुबह पेपर लीक मामले में सरगना के राइट हैंड कहे जाने वाले उत्तरकाशी के अध्यापक को गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं दूसरी ओर चयन आयोग के सचिव की भी कार्यकाल खत्म होने से पहले छुट्टी कर सुरेंद्र सिंह रावत को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके आदेश जारी किए गए है।