रूड़कीःनिर्वाचन अधिकारी निलंबित, चुनावी सभा में प्रत्याशी के समर्थन में दिया था भाषण
देहरादून: चुनावी सभा में एक प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील करने के मामले में एक निर्वाचन अधिकारी(Election officer) को निलंबित(suspended) कर दिया गया है। मामला रूड़की के खटाखेड़ी का है, जहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक फैयाज अहमद को निर्वाचन अधिकारी(Election officer) बनाया गया था। इस दौरान उन्होंने आजाद समाज पार्टी के प्रत्याक्षी के पक्ष में एक चुनावी सभा में वोट देने की अपील की। इस पर कार्रवाई करते हुए मंडल शिक्षा अधिकारी की जांच के आधार पर मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद ने उन्हें निलंबित कर दिया। इसके अलावा अन्य शिकायत पर भी चुनाव आयोग ने जानकारी मांगी है। शिकायत ये है कि पोस्टल बैलेट से भी छेड़छाड़ की गई है।
ये भी पढ़ेंः12 से 14 साल के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन, जानिए समय
पूरे मामले में शिक्षक फैयाज अहमद को नोटिस जारी किया गया था और अपना पक्ष रखने के लिए 11 फरवरी का समय दिया गया था, लेकिन वो नहीं पहुंचा, शिक्षक की अनुपस्थिति और जवाब ना देने पर उत्तराखंड शासकीय कर्मचारी आदर्श आचरण नियम के तहत उसे निलंबित(suspended) कर दिया गया।