बिजली उपभोक्ताओं को राहत, यूपीसीएल ने नया बिलिंग चक्र किया जारी
देहरादूनः बिजली बिल(electricity bill) से परेशान उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। यूपीसीएल(UPCL) ने बिजली बिल(electricity bill) के चक्र में बदलाव किया है जिससे अब उपभोक्ताओं का बिल पहले की तुलना में कम आएगा। इसका सीधा फायदा प्रदेश के 20 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को होगा। अब तक बिजली विभाग 15 दिनों से अधिक होने पर पूरे महीने का बिल तैयार करता था। यानि बिजली उपयोग का समय 16 दिन या उससे अधिक 45 दिन तक होने पर भी एक माह के बिल का भुगतान करना होता था। 46 दिन या उससे ज्यादा 75 दिन तक दो महीने का बिल दिया जाता था, जिसके कारण उपभोक्ता को अधिक बिल देना पड़ता था।
ये भी पढ़ेःब्रेकिंगः लालू प्रसाद जाएंगे जेल, डोरंडा ट्रेजरी घोटाले में 5 साल की सजा
यूपीसीएल(UPCL) के मुख्य अभियंता वाणिज्य जेएस कुंवरने ने जानकारी दी कि अब नया बिलिंग चक्र जारी कर दिया गया है, जिसके तहत हर महीने बिजली का बिल 25 से 35 दिन और दो महीने का बिल 55 से 65 दिन के भीतर तैयार कर लिया जाएगा। इसके तहत जितने उपभोक्ताओं का बिल तैयार होगा, भुगतान उसी के अनुरूप तय दरों के मुताबिक करना होगा। ये व्यवस्था इसी महीने से लागू होगी।
ये भी पढ़ेःसूचना में देरी के लिए डीएफओ पर लगा जुर्माना, जानिए पूरा मामला
सतपुली के सामाजिक कार्यकर्ता चैन सिंह रावत ने यूपीसीएल(UPCL) के खराब सिस्टम पर सवाल उठाए थे। इसकी शिकायत उन्होंने उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग से लिखित में की थी। जिसके बाद आयोग ने संज्ञान लेते हुए बिलिंग सिस्टम का अध्ययन किया। जिसमें पाया गया कि यूपीसीएल की लापरवाही के कारण आम जनता को अतिरिक्त बिजली का बिल देना पड़ रहा है। आयोग ने शिकायत के आधार पर यूपीसीएल के लिए आदेश जारी किए। जिसके बाद यूपीसीएल ने अपनी खामियों को देखते हुए नया बिलिंग चक्र जारी कर दिया।
ये भी पढ़ेःहरीश रावत की नींबू पार्टी और धामी-त्रिवेंद्र की मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने, समझिए