केंद्रीय विद्यालय में नए सत्र में एडमिशन के लिए जल्द शुरू हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन, जानिए तारीख
देहरादूनः केंद्रीय विद्यालय(Central School) में अपने बच्चे के एडमिशन(admission) की चाह रखने वाले अभिभावकों के लिए काम की खबर है। दरअसल नए सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला है। 28 फरवरी को केंद्रीय विद्यालय(Central School) में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। अगर आप भी अपने नौनिहाल का प्रवेश(admission) सेंट्रल स्कूल में करवाना चाहते हैं तो आप भी केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः उत्तराखंड बोर्डः परीक्षा तिथि में आंशिक संशोधन, जानिए पूरी जानकारी
महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार मोबाइल एप से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। कोरोना के चलते इस बार प्रवेश के लिए देर से आवेदन प्रकिया शुरू की जा रही है। नई शिक्षा नीति के तहत इस बार कक्षा एक में नामांकन कराने वाले बच्चे की उम्र पांच साल से बढ़ाकर छह साल कर दी गई है। सत्र 2022-23 में कक्षा एक में नामांकन करने वाले बच्चे की उम्र एक मार्च 2022 को छह साल पूरी होनी आवश्यक है। कक्षा एक के नामांकन की पहली लिस्ट 25 मार्च को जारी की जायेगी। वहीं दूसरी और तीसरी लिस्ट एक अप्रैल और आठ अप्रैल को जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ेः SBI ग्राहक कृपा ध्यान दें, ये खबर आपके काम की है