Fri. Nov 22nd, 2024

महिला एएनएम के 824 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया: अब आवेदन पत्र में सुधार का मिला मौका

देहरादून। प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला एएनएम के 824 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। जिसमें 60% से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म ही गलत भर दिया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 400 से ज्यादा अभ्यर्थी अपनी गलती मान कर आवेदन में सुधार के लिए अनुरोध कर चुके हैं। इसी को देखते हुए आवेदन पत्र में सुधार का मौका देने का निर्णय चिकित्सा चयन आयोग ने लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड चिकित्सा चयन आयोग की बैठक में एएनएम भर्ती के लिए आए आवेदनों में बड़ी संख्या में हुई गलतियों को लेकर चर्चा हुई है। जिसमें राज्य भर से 824 पदों के लिए 4951 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।इनमें 3 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने गलत आवेदन भर दिया है। जिसको देखते हुए एएनएम भर्ती के लिए गलत आवेदन कर चुके युवाओं को गलती सुधारने के लिए एक मौका देने का फैसला लिया गया है।

उत्तराखंड चिकित्सा चयन आयोग जल्द ही इस संबंध में अपनी वेबसाइट द्वारा जानकारी साझा करेगा। वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार युवा अपने आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधार पाएंगे। आयोग ने कहा है कि दोबारा गलती करने वाले अभ्यर्थियों को सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *