दून विश्वविद्यालय में गैरशिक्षण पदों पर भर्ती जारी, इतनी मिलेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स… - Dehradun Mirror
Mon. Mar 3rd, 2025

दून विश्वविद्यालय में गैरशिक्षण पदों पर भर्ती जारी, इतनी मिलेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स…

Job Update: बेरोजगार युवाओं के लिए काम की खबर है। दून विश्वविद्यालय में गैर – शिक्षण ( Non – teaching ) पदों के लिए भर्ती निकली है। बताया जा रहा है कि दून विश्वविद्यालय में विभिन्न गैर – शिक्षण ( Non – teaching ) पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सुसंगत योग्यता / कार्य अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी 31 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

मिली जानकारी के अनुसार का विवरण प्रदर्शित ( Information Bulletin ) में देखा जा सकता है । ऑनलाईन आवेदन शैक्षिक योग्यता , अनुभव एवं अन्य पात्रता मानदंड आदि से सम्बन्धित विवरण https://www.doonuniversity.ac.in/ पर उपलब्ध सूचना – विज्ञप्ति में दिया गया है। यदि अभ्यर्थी ने विज्ञापित पदों में से किसी पद पर पूर्व में आवेदन किया हो और उस पद पर परीक्षा / साक्षात्कार नहीं हो पाया तो ऐसे अभ्यर्थियों को पुनः इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

बताया जा रहा है कि यद्यपि ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र शुल्क भरने की आवश्यकता नहीं है , केवल पूर्व में जमा शुल्क का प्रमाण बताना होगा । पूर्व में भरे गये आवेदन पत्रों का संज्ञान नहीं लिया जायेगा । पात्र और इच्छुक उम्मीदवार उपर्युक्त वेबसाइट पर दिनांक 31.03.2023 ( 23:59 बजे तक ) तक ऑनलाईन आवेदन भर सकते हैं।

यहां पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

https://doonuniversity.ac.in/admin/assets/uploads/docs/2023022417355201536965cb.pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *