नर्सिंग कॉलेजों में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें ऐसे आवेदन, जानें डिटेल्स… - Dehradun Mirror
Tue. Mar 4th, 2025

नर्सिंग कॉलेजों में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें ऐसे आवेदन, जानें डिटेल्स…

Uttarakhand Jobs: बेरोजगार युवाओं के लिए काम की खबर है। उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा निदेशालय द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग में संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती नर्सिंग कॉलेजो में रिक्त पदों के सापेक्ष ट्यूटर के पदों पर की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार 14 सितंबर से 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में रिक्त पदों के सापेक्ष ट्यूटर ( 22 ) हेतु हेमवती नन्दन बहुगुणा , उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय , बायाखाला न्यू हॉप टाउन सेलाकुई , देहरादून में साक्षात्कार के माध्यम से ये भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार निदेशक चिकित्सा शिक्षा की वेबसाईट medicaleducation.uk.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते है।

रिक्त पदों का विवरण

बताया जा रहा है कि स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग , देहरादून -02 , नर्सिंग कॉलेज चमोली -02 . नर्सिंग कॉलेज बाजपुर -04  नर्सिंग कॉलेज, चंपावत -4 ,स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग देहरादून -06 , राजकीय नर्सिंग स्कूल रोशनाबाद हरिद्वार- 04  पदों पर ट्यूटर की भर्ती की जाएगी।

 मासिक वेतन

ट्यूटर के पद हेतु रू. 21,000 / – ( इक्कीस हजार ) मात्र ( 05 वर्ष से अधिक अनुभव होने पर रू .23,000 / – प्रति माह

शैक्षिक अर्हता  और आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमएससी ( नर्सिंग ) या बीएससी  ( नर्सिंग ) या पोस्ट बेसिक बीएससी ( नर्सिंग ) के साथ 01 वर्ष ) का अध्यापन कार्य का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो ट्यूटर पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 22 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों की सूची एवं साक्षात्कार का समय / तिथि इत्यादि वेबसाईट व ई – मेल के माध्यम से Personal Mail से सूचित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *