उत्तराखण्ड आने से पहले पढ़ लें ये खबर, जानिए राज्य में कैसे मिलेगी एंट्री - Dehradun Mirror
Fri. Apr 4th, 2025

उत्तराखण्ड आने से पहले पढ़ लें ये खबर, जानिए राज्य में कैसे मिलेगी एंट्री

देहरादून (Dehradun): अगर आपका विचार उत्तराखंड आने का है तो ये खबर आपके काम की है। कोरोना(Corona) के मद्देनजर शासन ने कोरोना की नई गाइडलाइन (New Guideline) जारी की है जिसके मुताबिक यूपी समेत पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों की कोरोना जांच नहीं होगी। साथ ही पॉजिटिव (Positive) आने पर यात्रियों को वापस भी नहीं भेजा जाएगा। हालांकि, जिला प्रशासन बॉर्डर पर कोरोना जांच को लेकर अंतिम फैसला ले सकता है। साथ ही  उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन भी करना होगा।

ये भी पढ़ेः देश के दस सबसे महंगे राज्यों की सूची जारी, उत्तराखण्ड को आठवां स्थान

दरअसल उत्तराखंड में कोविड (Covid) केसों के बीच सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। कोरोना(Corona) केसों में कमी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटा दिया है। नई गाइडलाइन के तहत, विवाह, सांस्कृतिक समारोह भी अब पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। इसी के साथ ही जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हाल, सैलून को पूरी क्षमता के साथ संचालन करने की अनुमति दे दी गई है।

ये भी पढ़ेः देहरादून खाद्य निर्माण इकाइयों में FDA का छापा

मुख्य सचिव एसएस संधू की ओर से बुधवार को नई गाइडलाइन जारी की है। गौरतलब है कि राज्य के बॉर्डर पर कोविड (Covid) जांच की व्यवस्था को  पहले ही समाप्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर न जांच अनिवार्य है और जांच में पॉजिटिव आने के बाद किसी को वापस भी नहीं भेजा जा सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोरोना जांच का निर्णय जिला प्रशासन अपने स्तर पर कर सकता है।

ये भी पढ़ेः तो इसलिए याद रखा जाएगा उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव, जानिए पूरी खबर..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *