उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़ें… - Dehradun Mirror
Mon. Mar 3rd, 2025

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़ें…

देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) 10वीं व 12वीं के नतीजे मई में घोषित कर सकता है। रिजल्ट चेक करने के लिए ubse.uk.gov.in पर जाना होगा।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 15 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा। इसके बाद मई के पहले हफ्ते में रिजल्ट बनाने का काम होगा। जबकि मई के अंतिम हफ्ते में रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन का रिजल्ट यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2023 तक पहुंचने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और टेक्स्ट देना होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए ubse.uk.gov.in पर जाना होगा।

गौरतलब है कि यूके बोर्ड 10वीं की 2023 की परक्षाएं 17 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक जबकि कक्षा 12 परीक्षा 2023 16 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई। उत्तराखंड बोर्ड में इस बार 1253 एग्जाम सेन्टर्स बनाये गये। इस बार 2 लाख 59 हजार स्टूडेन्ट्स 12वीं में जबकि 10वीं में 1 लाख 27 हजार स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *