Thu. Nov 21st, 2024

राशन कार्ड उपभोक्ता जान लें नए नियम, आपके काम की खबर

राशन कार्ड(Ration card) से राशन लेने के नियमों में बदलाव की खबर हैै। खाद्य एवं सामग्री वितरण विभाग ने नियमो में कुछ बदलाव किया है।

इन नियमों में हुआ है बदलाव

ये भी पढ़ेः समाचार चैनल की एंकर ने आत्महत्या की कोशिश का बनाया वीडियो, पुलिस ने बचाई जान

हम सभी जानते हैं कि आज के समय में कई संपन्न में लोग तथा कई ऐसे लोग जो असल में इस सस्ते राशन के हकदार नहीं हैं, वह भी सस्ते से सस्ते दाम में राशन कार्ड(Ration card) के जरिए राशन खरीद रहे हैं। जिससे सरकार को भी समस्या होती है और उन लोगों तक राशन भी सही तरीके से वितरित नहीं हो पाता जिन्हें इसकी असल में जरूरत है। इसको देखते हुए अब विभाग के द्वारा राशन लेने वाले लोगों की पात्रता तय करने के लिए नए मानक बनाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेःबड़ी खबरः खत्म होगा रशिया यूक्रेन विवाद, दोनों देश बातचीत को तैयार
इन नए मानकों का प्रारूप भी लगभग तैयार हो चुका है तथा इसको लेकर पिछले 6 महीनों से राज्यों के साथ बैठक भी की जा रही है। जल्द ही इन मानकों को फाइनल करके लागू भी कर दिया जाएगा और पात्र व्यक्तियों को इससे लाभ भी मिलेगा। इस वक्त देशभर में करीब 80 करोड़ लोग National food and security act के तहत राशन ले रहे हैं और इसमें ऐसे लोग भी हैं,जो आर्थिक रूप से संपन्न है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *