Sun. Nov 24th, 2024

रामनगर: जब कॉर्बेट पार्क के डिप्टी डायरेक्टर पर भड़क गया नेपाल का अधिकारी, जानिए मामला

रामनगर: नेपाली अधिकारी कॉर्बेट पार्क के डिप्टी डायरेक्टर नीरज शर्मा पर उस वक्त भड़क गया जब नेपाल को छोटा भाई कह दिया गया। दरअसल कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में नेपाल के सात सांसदों के साथ ही चार अन्य अधिकारी कॉर्बेट पार्क की जैव विविधता, वन्यजीव संवर्धन एवं संरक्षण के बारे में जानने के लिए कॉर्बेट पार्क पहुंचे थे। इस संबंध में कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों की एक बैठक हुई। इसी दौरान कोर्बेट के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने कहा कि नेपाल हमारा छोटा भाई है।

नीरज शर्मा के ऐसा कहते ही नेपाल का एक अधिकारी भड़क गया। हालाकि कॉर्बेट उपनिदेशक उससे माफी मांगते रहे, लेकिन नेपाल का अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हुआ। नेपाल के अधिकारी ने कहा कि हम सब अपनी सरकार में है, हमारे अपने अधिकार हैं और आप भी अधिकारी है और हम भी अधिकारी है, इस मौके पर इस तरह की बात कहने का कोई औचित्य नही होता। ये एक शिष्टाचार मुलाकात है और बैठक में मौजूद सब लोग बराबर हैं।

नेपाली अधिकारी ने कहा कि जैसा आदर वह अपने देश का करते हैं वैसा आदर व सम्मान वे लोग भी अपने देश के लिए करते है। मामला बिगड़ने पर बाकी कॉर्बेट के अधिकारियों के समझाने के बाद ही वह अधिकारी बमुश्किल चुप हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *