हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग! वीडियो वायरल
हल्द्वानीः मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुुर्खियों में हैं। इस बार मामला रैगिंग(ragging) से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद ये सवाल खड़े हुए हैं। वीडियो में छात्र सिर झुकाकर एक लाइन में चलते नज़र आ रहेे हैं। सभी छात्रों का सर मुंडवाया गया है। और छात्रों के हाथ पीछे बंधे नज़र आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंःदेहरादून- कांग्रेस ने पोस्टल बैलेट सूची में गड़बड़ी का लगाया आरोप, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र
क्या है सच्चाई
वीडियो में कुछ छात्र एप्रेन पहने दिखाई दे रहे हैं। कंधे पर बैग लटकाकर आगे की ओर बढ़ रहे हैं। ये भी एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हैं। सूत्रों की माने तो सिनियर छात्रों ने बाल कटवाने के निर्देश दिए थे। इसीलिए ये मामला रैगिंग(ragging) का बताया जा रहा है। वहीं कुछ छात्रों का कहना है कि हमारे साथ रैगिंग नहीं हुई बल्कि उनके सर में डैंड्रफ हुआ था इसी कारण उन्होंने अपने बाट मुंडवाए हैं।
वहीं मामले को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने संज्ञान में लिया है। उनका कहना है कि मीडिया के द्वारा ये मामले की जानकारी उनहें मिल पाई। इस मसले पर वो मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी से बात करेंगी। हालाकि इस संबंध में छात्रों की ओर से अब तक कोई शिकायत नहीं की गई है। लेकिन अगर कॉलेज में रैंगिंग हुई है तो जांच के बाद दोषी छात्रों पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।