Sun. Nov 24th, 2024

प्रधानमंत्री आज करेंगे परीक्षा पर चर्चा, छात्रों के सवालों का देंगे जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह 11 बजे परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम के पांचवें सत्र में छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बजे शामिल होंगे। पीएम मोदी परीक्षा से जुड़े छात्रों के सवालों के जवाब देंगे और उनके मन में परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को कम करने के टिप्स भी देंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत 2018 में हुई थी। कोरोना काल में पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से छात्रों को संबोधित किया था। परीक्षा पर चर्चा के लिए इस बार करीब 15 लाख छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। बता दें कि कोरोना के कारण 2021 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया गया था। इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। इस कार्यक्रम को दूरदर्शन के चैनलों के साथ-साथ शिक्षा मंत्रालय के ट्विटर एकाउंट पर भी लाइव देख पाएंगे।

पीएम ने ट्वीट कर कहा:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- इस साल परीक्षा पे चर्चा के लिए छात्रों का उत्साह अभूतपूर्व है। लाखों बच्चों ने अपने बहुमूल्य सुझाव और अनुभव शेयर किए हैं। मैं सभी छात्रों, पैरेंट्स और टीचर्स का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इसमें अपना योगदान दिया है। एक अप्रैल को इस कार्यक्रम में आप सभी का इंतजार रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *