Thu. May 1st, 2025

एयरपोर्ट टैक्सी चालक मारपीट मामले में पुलिस ने दर्ज किया क्रॉस मुकदमा…

देहरादून। एयरपोर्ट टैक्सी चालक मारपीट मामले में पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। बीते मंगलवार को एक प्रार्थना पत्र सुमित किशोर S/O रमेश चन्द जौलीग्रान्ट पो0ओ0 बिचली जौलीग्रान्ट द्वारा पुलिस को दिया गया जिसमें कहा गया कि 11.00 बजे एयरपोर्ट परिसर मे उनके व अन्य प्रीपेड टैक्सी सदस्यो के साथ CISF कर्मियो(नाम/पता अदम तहरीर) द्वारा लाठी डण्डो से मारपीट व गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई।

जिस पर मु0अ0सं0 385/2022 धारा 323/504/506 आईपीसी बनाम CISF कर्मी (नाम/पता अदम तहरीर) पंजीकृत किया गया ।

वहीं मंगलवार को ही एक प्रार्थना पत्र सुनीता सिंह महिला निरीक्षक/कार्यपालक के0औ0सु0बल इकाई देहरादून एयरपोर्ट द्वारा देते हुए कहा गया कि एयरपोर्ट परिसर मे प्रीपैड टैक्सी चालक यूनियन के चालक सुमित किशोर पुत्र रमेश चन्द निवासी डोईवाला देहरादून व अन्य 20-25 अज्ञात चालको द्वारा उनके व अन्य CISF कर्मियो को घेरकर उनके साथ धक्का-मुक्की कर अभद्र भाषा का प्रयोग व सरकारी कार्यो मे बाधा उत्पन्न कर सुमित किशोर द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई।

जिस पर मु0अ0सं0 386/2022 धारा-332/147/323/504/506 आईपीसी बनाम सुमित किशोर व 20-25 पंजीकृत किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *