नाबालिग लड़की को फुसलाकर भगाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
पिथौरागढ़ः नाबालिग के शारीरिक शोषण(physical torture) मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पॉक्सो एक्ट(POSCO Act) के तहत जेल भेज दिया गया है। मामला धारचूला के पांगला थाने का है, जहां पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। पीड़िता के पिता ने पुलिस में तहरीर दी कि उसकी बेटी कहीं चली गई है, जिसके बाद पुलिस ने 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश शुरु कर दी। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने एक टीम का गठन किया, लड़की की तलाश में सर्विलांस और साइबर सेल की मदद भी ली गई। तलाशी अभियान कामयाब रहा और लड़की पिथौरागढ़ के मिशन स्कूल के पास मिल गई। लड़की के साथ लक्ष्मण राम पार्की नाम का युवक भी था।
ये भी पढ़ेःबिजली उपभोक्ताओं को राहत, यूपीसीएल ने नया बिलिंग चक्र किया जारी
नाबालिग लड़की से पूछताछ की गई। जिसमें उसने बताया कि लक्ष्मण राम पार्की जो लिखोला का रहने वाला है उसने शादी का वादा कर शारीरिक शोषण(physical torture) किया, और बहला फुसलाकर उसे ले जा रहा था। लड़की के बयान पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम(POSCO Act) के तहत मामला कर आरोपी लक्ष्मण राम को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ेः ब्रेकिंगः लालू प्रसाद जाएंगे जेल, डोरंडा ट्रेजरी घोटाले में 5 साल की सजा