पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें किस दिन होगा इंटरव्यू…
उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग से युवाओं के लिए बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में 1111 अभ्यर्थी सफल हुए है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने यूकेपीएससी अपर पीसीएस मेंस परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए इंटरव्यू की डेट का ऐलान भी हो गया है। आइए जानते है कब होगा इंटरव्यू…
मिली जानकारी के अनुसार यूकेपीएससी अपर पीसीएस मेंस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। UKPSC ने कंबाइंड स्टेट सिविल अपर सबऑर्डिनेट सर्विस मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूकेपीएससी पीसीएस 2021 की लिखित परीक्षा में 1111 उम्मीदवार सफल रहे हैं। पीसीएस मुख्य लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के फाइनल राउंड यानी इंटरव्यू में भाग लेना होगा
गौरतलब है कि पीसीएस 2021 की मुख्य लिखित परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी। मुख्य लिखित परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थी ही साक्षात्कार परीक्षा में भाग ले सकेंगे। बताया जा रहा है कि साक्षात्कार परीक्षा के लिए सफल घोषित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 18 मार्च से किया जाना प्रस्तावित किया गया है। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और कट ऑफ मार्क्स की सूची अंतिम चयन परिणाम के साथ आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।