Sat. Nov 23rd, 2024

पौड़ी की आरुषि नेगी ने आसमान पर दिखाई प्रतिभा, पायलट बन किया नाम रोशन…

उत्तराखंड में बेटियां नित नये काम कर अपना और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। पहाड़ के छोटे-छोटे गांव की बेटियों हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। वहीं, अब इस कड़ी में पौड़ी की आरुषि नेगी का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने पायलट बनकर जमीन के साथ आसमान में अपनी प्रतिभा दिखा लोगों का दिल जीतने का काम किया है। साथ ही मिसाल पेश की है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पौड़ी के भिटाई गांव की रहने वाली आरुषि नेगी सफलतापूर्वक पायलट बन गई है। बताया जा रहा है कि आरुषी का बचपन से ही अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना था। उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की। वह 2019 से कनाडा में रह रही थीं और उन्होंने साइंस और एविएशन में ऑनर्स में डुअल डिग्री कोर्स किया था। जिसके बाद उन्हें पायलट का लाइसेंस मिल गया। अब आरुषि पायलट बन अपने घर लौटी है। वह पायलट बनने के बाद अपने पैतृक गांव पहुंची। जहां उनका ग्रामीणों और पौड़ी के विभिन्न संगठनों ने जोरदार स्वागत किया जगह-जगह मिष्ठान वितरित किए गए।

बताया जा रहा है कि आरुषी के हौसलें पायलट बनने के बाद भी थमें नहीं है। बताया जा रहा है कि वह अब एक अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती है। इस उपलब्धि से जहां आरुषि नेगी के माता-पिता बेहद खुश हैं, वहीं ग्रामीणों ने भी मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है। आरुषि की मां हिमानी नेगी ने बताया कि पायलट बनकर उन्होंने इस दिशा में कदम बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *