पौड़ी: शिक्षा विभाग को नहीं पता स्कूल में कितने हैं छात्र, छपवा दी जरूरत से ज्यादा किताबे
पौड़ी जिले के सरकारी स्कूलों में बढ़ती छात्र संख्या के कारण इस साल शिक्षा विभाग ने छात्रों की संख्या का सटीक अनुमान न होने के कारण जरूरत से ज्यादा किताबे छपवा ली, दरअसल इस नौबत के आने की एक वजह कई बंद पड़े स्कूलों के दोबारा से खुलने और सरकारी स्कूलों में इस शिक्षा सत्र में हो रहे नए दाखिले भी इसकी एक वजह रही।
पिछले सालों तक छात्र शून्य होने के कारण जो स्कूल बंद पड़े थे वे इस शिक्षा सत्र में छात्रों की संख्या सरप्लस होने के साथ खुल गए जिससे शिक्षा विभाग को एक बड़ी राहत भी मिली और इसी वजह से यहां जरूरत से ज्यादा किताबे छपवा ली गई, इसमें कक्षा 1 से 5वी तक जिले को छात्रों के लिए 1 लाख 2 हजार 76 किताबे मिली जिसमे से 97 हजार 330 किताबे छात्रों को बांटी गई जबकि कक्षा 6 से 8वी तक 1 लाख 88 हजार 777 किताबे जिले को मिली जिसमे से 1 लाख 63 हजार 450 किताबे छात्रों को बांटी गई जबकि कक्षा 9वी से 12 तक जिले को 3 लाख 93 हजार 654 किताबे के सापेक्ष 2 लाख 58 हजार 181 किताबे छात्रों को बांटी गई वहीँ दाखिलों में इजाफा होने के आसार को देखते हुए कुछ किताबो को अब भी शिक्षा विभाग ने स्टोर किया है जिससे किताबो की कमी जिले में न छाए जबकि इसके अतिरिक्त शेष किताबो को अन्य जिलों में भेज दी गई हैं किताबो की कमी बरकरार है, मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अब भी सितंबर तक 11 वी कक्षा के लिए नए दाखिले होने की उम्मीद है ऐसे में इन किताबो की खपत होने की संभावना है मुख्य शिक्षा अधिकारी ने ये भी बताया कि जिले के कई ऐसे सरकारी स्कूल जो कि बीते साल तक छात्र संख्या शून्य हो जाने के कारण बंद हो गए थे इन्हीं स्कूलों मे छात्रों के दाखिले होने से विद्यालय दोबारा से खोल दिए गए।