Thu. Nov 21st, 2024

पौड़ीःडॉक्टर से मारपीट के विरोध में जिला अस्पताल में हड़ताल, मरीज बेहाल

पौड़ीःडॉक्टर से मारपीट(doctor’s assault) का मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीजी गेस्ट हाउस में डॉक्टर की पिटाई के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल(Strike) पर चले गए हैं। डॉक्टर्स की हड़ताल का सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। अस्पताल आने वाले मरीजों की दिक्कतें(patient suffering) बढ़ गई हैं। इलाज करवाने अस्पताल आने वाले मरीजों का कहना है कि डॉक्टर्स और पीजी होस्टल के आपसी विवाद का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें-उधमसिंह नगरःशादी की सालगिरह में पति-पत्नी ने क्यों दिया धरना, जानिए कारण

जहां उन्हें दूरदराज क्षेत्रो से पहुंचने पर भी उपचार नही मिल पा रहा है जनता का कहना है कि अस्पताल के पीपीपी मोड़ में जाने के बाद से ही अस्पताल में अव्यवस्थाएं हावी हैं जिनका खामियाजा उन्हें हर बार आम जनता को उठाना पड़ रहा है यहां अस्पताल के डॉक्टर्स का विवाद मरीजो की दिक्कतों को बढ़ाता है जो कि इस बार भी हुवा है यहां डॉक्टर्स की हुडंदग मचाने पर पीजी हॉस्टल मालिक द्वारा की गई पिटाई के कारण अस्पताल प्रबंधन ने मोर्चा खोल दिया है हालांकि पीजी गेस्ट हाउस के मालिक पर पुलिस ने इस मामले पर दी गई तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। अस्पताल प्रबधन और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि विरोध स्वरूप केवल ओपीडी सेवा बंद रहेगी लेकिन आपातकालीन सेवा पहले की तरह ही चलती रहेंगी। और एक दिवसीय विरोध के बाद कल सभी सेवाएं पहले ही की तरह सुचारू रूप से चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *