पौड़ीः शाम ढ़लते ही सरकारी दफ्तरों में नहीं छलकेगें जाम, जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश
पौडी जिले के सरकारी दफतरों में कर्मचारी शाम ढ़लते ही अब अनावश्यक चहलकदमी करते नज़र नहीं आएंगे। जिलाधिकारी ने दफ्तर में बेवजह रूकने पर रोक लगा दी है। दअरसल स्थानीय जनता ने पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी से शिकायत की है कि जिले के कई सरकारी दफतरों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों ऑफ डयूटी होने के बाद अपने कार्यालय में जमे रहकर बंद दरवजों के भीतर जमकर शराब का सेवन अपने सहायोगियों और बाहरी व्यक्तियों के साथ कर रहे हैं जिससे दफतरों की मर्यादा को तांक में रखकर सरकारी दफतरों का माहौल खराब किया जा रहा है ऐसे में विधायक ने जिलाधिकारी को उक्त शिकायतो का संज्ञाने लेने के निर्देश दिये थे जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सरकारी कार्यालयों को निर्देश जारी किये हैं कि श्याम 5 बजे बाद ऑफ डयूअी होने पर सरकारी कर्मचारी अब बेवजह सरकारी दफतरों में नहीं ठहरेंगे, उन्होने कहा कि मिली शिकायतों पर अब जिला प्रशासन नजर बनायेगा और निर्देशों का पालन ना करने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।