पौड़ीः गुलदार का खौफ, वाइल्ड लाइफ और वन विभाग मुस्तैद
पौड़ीः इन दिनों क्षेत्र में वन विभाग(Forest Department)की नींद गुलदारों की सक्रियता ने उड़ा कर रख दी है। पिछले तीन महीने से वन विभाग की टीम गुलदारों को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन नाकाम रही। विभाग का अनुमान है कि ये मादा गुलदार और उसके दो शावक है, जो न्यायालय परिसर के पास तीन महीने से अपना डेला डाले हुए थे। और इसी मादा गुलदार और उसके दो शावकों ने अपना स्थान परिवर्तन कर ये मादा गुलदार अपने दोनों शावकों के पास अस्पताल कॉलोनी के पास आ पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ेः केंद्रीय विद्यालय में नए सत्र में एडमिशन के लिए जल्द शुरू हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन, जानिए तारीख
गुलदार के आतंक ने इलाके के लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया है। गुलदार और उसके शावकों को पकड़ने में हो रही दिक्कतों के बाद वन विभाग(Forest Department) अब वाइल्ड लाइफ की मदद लेगी। इसके लिए उन्होंने वाइल्ड लाइफ की टीम को देहरादून से बुला लिया है। जबकि इलाके के लोगों को आतंक से निजात दिलाने के लिए रुद्रप्रयाग और हरिद्वार से भी टीम बुलाई गई है।
ये भी पढ़ेः उत्तराखंड बोर्डः परीक्षा तिथि में आंशिक संशोधन, जानिए पूरी जानकारी
वहीं गुलदार की हर हलचल को कैमरे में कैद किया जा रहा है। इसके लिए 7 कैमरों की मदद ली जा रही है। लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रात्रि गश्त बढा दी गई है। वन विभाग की टीम सक्रिय क्षेत्र में रात-दिन पहरा दे रही है। और गुलदार को पकड़ने कीपूरी कोशिश कर रही है, लेकिन इस बीच डर ये भी है कि कहीं गुलदार मादा के शावक पिंजरे में पहले फंस गए तो गुलदार मादा और आतंक मचा सकती है।