Mon. Nov 25th, 2024

अधिकारियों को अब बैठकों में नहीं मिलेगी चाय, लगा ये प्रतिबंध…

देहरादून: उत्तराखंड में सीएम धामी एक्शन में है। सीएम के आदेश के बाद सरकार ने बैठकों में बुके की परंपरा और बीच में चाय परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्य सचिव ने बैठकों में स्वागत समय की औपचारिकता को खत्म करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम धामी के निर्देश के बाद ये फैसला लिया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्य सचिव ने बैठक में बुके की परंपरा और चाय पानी परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि यही नहीं बैठकों को और प्रभावी बनाने के लिए बैठकों के एजेंडो पर सहमति बिंदु हर हाल अगले दिन जारी करने होंगे। साथ ही चाय की परंपरा को भी गलत ठहराया है। मुख्य सचिव ने कहा है कि अपरिहार्य स्थिति में ही बीच में पानी दिया जाएगा नहीं तो बैठक पूर्ण रूप से बिंदुवार और पहले से की गई तैयारियों के आधार पर होगी।

गौरतलब है कि हाल ही में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी बैठकों में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने के निर्देश दिए थे। जिसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सहित सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया था की सभी सरकारी बैठक को प्राइवेट होटलों या निजी स्थानों पर न कराने के निर्देश दिए थे। सीएम ने कहा था कि सरकारी कार्यक्रम सरकारी हॉल में ही कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *